माइनिंग विभाग का गार्ड 8500 रुपये की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

माइनिंग विभाग का गार्ड 8500 रुपये की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार
X
पवन कुमार ने शिकायत दी थी कि वह मिट‍्टी उठाने का ठेका लेता है। उसने खेत से मिट‍्टी उठवानी थी। इसके लिए उसने खनन विभाग से परमिट लेने को आवेदन किया था। इसकी एवज में उससे 85 सौ रुपये की मांग की गई।

सोनीपत। विजिलेंस की टीम ने रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास से माइनिंग विभाग के गार्ड को 85 सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ठेकेदार से मिट‍्टी उठवाने का परमिट देने की एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया। विजिलेंस की टीम आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

विजिलेंस के अनुसार गांव लिवासपुर के रहने वाले पवन कुमार ने शिकायत दी थी कि वह मिट‍्टी उठाने का ठेका लेता है। उसने गांव छतेहरा में शमशेर के खेत से मिट‍्टी उठवानी थी। इसके लिए उसने खनन विभाग से परमिट लेने को आवेदन किया था। उसने आरोप लगाया कि इसकी एवज में उससे 85 सौ रुपये की मांग की गई है। उसने बताया कि पैसे की मांग खनन विभाग का गार्ड पलवल निवासी ललित कर रहा है। जिस पर विजिलेंस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

उच्च अधिकारियों ने विजिलेंस इंस्पेक्टर फूलकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। साथ ही नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार को ड्यूटी मजस्ट्रिेट बनाया गया। पवन ने ललित को रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास ऑनलाइन परमिट देने की दुकान के पास बुला लिया। मंगलवार देर शाम जब पवन ने ललित को पैसे दिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस का कहना है कि मामले में अन्य की संलप्तिता का पता लगाया जाएगा। मामले में गहनता से जांच की जाएगी।

Tags

Next Story