शिक्षा मंत्री व सीएम से मिले गेस्ट टीचर : आयुष्मान योजना के तहत होगा 5 लाख का बीमा, सरकार ने मानी कई मांग

चंडीगढ़। हरियाणा के गेस्ट शिक्षकों की शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह के साथ में बुधवार की देर रात में बातचीत हुई। इस अहम बैठक से पहले शिक्षक सीएम से भी मुलाकात करने चंडीगढ़ पहुंचे हुए थे। इस दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े आला अफसर भी मौजूद रहे। अतिथि शिक्षक संघ की ओर से छह सदस्यों का शिष्टमंडल सरकार से मिलने के लिए पहुंचा हुआ था। इनकी मांग थी कि उन्हें कैशलैस मेडिकल सुविधा दी जाए, ग्रैज्यूटी लाभ दिया जाए, इसके अलावा बीस कैजुअल लीव दी जाएगी। इसके अलावा मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, मिस कैरेज अवकाश मिलेगा। इसके अलावा जीआईएस खाता खोला जाएगा साथ ही बोर्ड में ड्यूटी वरिष्ठता और कैडर अनुसार लगेगी।
मुलाकात केे बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा और सेवा नियम बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। अतिथि अध्यापकों के सेवा नियम एक सप्ताह के भीतर ही लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी अतिथि अध्यापक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को उनकी शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए साल में भत्ते के तौर एक बार 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें 20 आकस्मिक अवकाश दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कम्प्यूटर अध्यापकों की मांगों जैसे कि मातृत्व लाभ व आकस्मिक अवकाश के साथ-साथ अन्य मागों को मान लिया गया है और ट्रान्सफर/एडजस्टमेंट के नियमों में बदलाव के लिए एसोसिएशन से राय ली जाएगी। इसके अलावा, ड्राईंग और पीटीआई टीचर को कौशल विकास निगम पोर्टल पर आवेदन करने के समय पर अनुभव को आधार मानते हुए आय में छूट दी गई है।
वहीं बैठक के बाद गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पारस शर्मा ने बताया कि मुख्य तौर पर वह सरकार के साथ 8 मांगों पर बातचीत करने के लिए गए थे जिसमें से 2 मांगों को सरकार ने मांग लिया है। कुछ मांगों पर समय मांगा है। पारस शर्मा ने बताया कि सरकार ने गेस्ट टीचर्स को ईपीएफ और एनपीएस पेंशन देने की बजाय ग्रेच्युटी देने पर सहमति जताई है। इसके अलावा पुरुष और महिला गेस्ट टीचर को सालाना 20 छुटियां और 1000 महीना रुपये का मेडिकल भत्ता देने पर हामी भरी है। सालाना 10 अरंड रिलीव देने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी। वहीं महिला और पुरुष गेस्ट टीचर्स को पैटर्न और मेट्रन छुट्टियां भी मिलेंगी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बुधवार को समस्त अतिथि अध्यापक संघ हरियाणा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की। मुलाकात बेहद सकारात्मक माहौल में हुई। इसके बाद अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे अपना सांकेतिक धरना स्थगित कर देंगे।@mlkhattar #Haryana pic.twitter.com/bDRd4tiQPF
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 12, 2022
पारस शर्मा ने कहा कि सरकार ने गेस्ट टीचर्स को भी उनकी सीनियरिटी के आधार पर एग्जाम ड्यूटी की मांग को भी मान लिया है। वही कोविड-19 दौरान मारे गए 52 गेस्ट टीचर के बकाया 5-5 लाख रुपये की मुआवजा फाइल को भी मुख्यमंत्री ने जल्द क्लियर करने का आश्वासन दिया है। वही अन्य कारणों से मारे गए 199 गेस्ट टीचर्स के परिवारों का बकाया 3 -3 लाख भी जल्द ही दे दिया जाएगा। सरकार ने रिटायर्ड गेस्ट टीचर को फिर से काम पर रखने पर भी सहमति दी है। रिटायर्ड गेस्ट टीचर 65 साल तक दोबारा शिक्षण कार्य कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें 11 महीने की तनख्वाह दी जाएगी। वहीं स्वच्छा के आधार पर मेवात और मोरनी इलाकों में पढ़ाने जाने वाले गेस्ट टीचरों को 10,000 महीना का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। हरियाणा में कुल 13746 गेस्ट टीचर्स हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS