Yamunanagar : रेशनेलाइजेशन के विरोध में अतिथि अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री के निवास का किया घेराव

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ(Haryana Guest Teacher Association) के सदस्यों ने रेशनलाइजेशन के विरोध में बृहस्पतिवार को जगाधरी में शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का घेराव कर प्रदर्शन किया। मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल Education Minister Kanwarpal) को ज्ञापन सौंपकर रेशनलाइजेशन करने के निर्णय को रद किए जाने की मांग की। शिक्षामंत्री ने अध्यापकों को उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
बृहस्पतिवार सुबह हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के सैकड़ों सदस्य प्रदेशाध्यक्ष सतपाल शर्मा के निवास स्थान जगाधरी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रेशनलाइजेशन के तहत प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक छात्र अनुपात 01.30 व टीजीटी में अध्यापक छात्र अनुपात 01.40 करने का निर्णय लिया है। जो सरासर अध्यापकों के साथ अन्याय है।
सरकार को चेताया
मौके पर संघ के प्रांतीय प्रधान सतपाल शर्मा व वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप गुज्जर ने कहा कि अतिथि अध्यापक गत वर्ष 2005 से अपने तन मन और धन से शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक न्युनतम वेतनमान में कार्य कर रहे हैं। मगर अब उन्हें रेशनलाइजेशन का डर सताने लगा है। क्योंकि आशंका है कि सरकार हरियाणा अतिथि अध्यापकों को सरप्लस दिखाकर नौकरी से बाहर करने का रास्ता अख्तियार करने में लगी है। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने रेशनलाइजेशन के निर्णय को रद नहीं किया तो अतिथि अध्यापक सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर संघ के जिला प्रधान अश्वनी कुमार, पंचकूला के प्रधान अमित सिंगला, अंबाला के प्रधान विनय जैन, सुनील सैनी, कुलदीप, सुभाष, रविश, विकास व रविश आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS