विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए दिशा- निर्देश जारी

विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए  दिशा- निर्देश जारी
X
हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिलों की प्रक्रिया को 12 नवंबर 2021 तक हर हाल में पूर्ण करनी होगी।

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले (Admission) की अंतिम तिथि बारे दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों तथा सभी राजकीय महाविद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने संस्थान के द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिलों की प्रक्त्रिया को 12 नवंबर 2021 तक हर हाल में पूर्ण कर लें।

Tags

Next Story