Jind : पांच बच्चों के हत्यारोपित के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया लड़के को जन्म

Jind : पांच बच्चों के हत्यारोपित के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया लड़के को जन्म
X
पांच बच्चों की हत्या (killing) का आरोपित पिता सलाखों के पीछे है। उसी आरोपित की पत्नी ने बुधवार को सामान्य अस्पताल सफीदों में लड़के को जन्म दिया है। रीना को लड़का होने पर खुशी तो है लेकिन हाल ही में दो बेटियों की हत्या के बाद उनका चेहरा आंखों के सामने घूमता रहता है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

फानूस बन कर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसकी हिफाजत खुदा करे। पिता ने अपने पांच बच्चों की आठ साल के दौरान सिलसिलेवार हत्या करने के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे और उसकी मां को मारने का प्लान बनाया था। पांच बच्चों की हत्या (killing) का आरोपित पिता सलाखों के पीछे है। उसी आरोपित की पत्नी (wife) ने बुधवार को सामान्य अस्पताल सफीदों में लड़के को जन्म दिया है। लड़के को जन्म देने वाली कोई और नहीं बल्कि पांच बच्चों की हत्या का आरोपित जुम्माद्दीन की पत्नी रीना है। जिसने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया है। रीना को लड़का होने पर खुशी तो है लेकिन हाल ही में दो बेटियों की हत्या के बाद उनका चेहरा आंखों के सामने घूमता रहता है।

गांव डिडवाडा निवासी जुम्माद्दीन ने वर्ष 2012 से 2020 तक अपने पांच बच्चों की सिलसिलेवार हत्या कर दी थी। जुम्माद्दीन की दरिंदगी का खुलासा उस समय हुआ जब उसने अपनी 11 वर्षीय तथा 7 वर्षीय बेटी को नशीली दवाई देकर जिंदा नहर में फैंक मार डाला था। मामले का भंडाफोड होने पर जब पुलिस ने जुम्माद्दीन को गिरफ्तार किया तो उसने स्वीकार किया कि दो लड़कियों की हत्या से पूर्व वह अपनी तीन मासूम बच्चों की हत्या भी कर चुका है। सिलसिलेवार की गई हत्याओं के बारे में आरोपित की पत्नी तक को पता नहीं चला। यहां तक की किसी को जुम्माद्दीन की करतूतों की भनक भी नहीं लगी। हत्याओं का कबूलनामा करने के बाद दो मासूम बच्चों की कब्रों से अवशेषों को निकलवा कर उनका पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम भी करवाया गया। जुम्माद्दीन का अगला निशाना उसकी गर्भवती पत्नी रीना थी। फिलहाल जुम्माद्दीन सलाखों के पीछे है। गर्भवती रीना को बुधवार अलसुबह प्रसव पीड़ा के चलते सामान्य अस्पताल सफीदों लाया गया जहां पर उसने लड़के को जन्म दिया।

रीना ने बताया कि लड़का हुआ अच्छी बात है लेकिन दो मासूम बेटियों का चेहरा उसकी आंखों के सामने घूमता रहता है। पूर्व में जिन तीन बच्चों की हत्या उसके पति ने की, उनकी यादें तथा चेहरे धुंधले हो चुके हैं। अब उसे अपने बेटे के सहारे सुसराल में रह कर जिंदगी काटनी है।


Tags

Next Story