गुर्जर समाज ने कांग्रेस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा, कैप्टन अजय यादव ने वापस लिए अपने शब्द

गुर्जर समाज ने कांग्रेस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा, कैप्टन अजय यादव ने वापस लिए अपने शब्द
X
दिल्ली पुलिस के अधिकारी पर टिप्पणी के साइड इफेक्ट रेवाड़ी में, कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा-व्यक्तिगत थी बदसलूकी करने वाले अधिकारी पर टिप्पणी, अगर समाज को बुरा लगा तो वापस लेता हूं अपने शब्द।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

पूर्व मंत्री व कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव की दिल्ली पुलिस के गुर्जर समाज के एक अधिकारी पर टिप्पणी उनके गले की फांस बन सकती है। कैप्टन की इस टिप्पणी पर गुर्जर समाज के लोगों ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जल्द समाज के लोगों से माफी नहीं मांगी, तो समाज के लोग एकजुट होकर कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इसके तुरंत बाद ही कैप्टन अजय सिंह यादव ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए यदुवंशियों और भगवान श्रीकृष्ण तक पर टिप्पणी की थी। उन्होंने अधिकारी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। उनके पिता राव अभयसिंह, वह और उनके बेटे विधायक चिरंजीव राव ने हमेशा गुर्जर समाज का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि इसमें सारी गलती अधिकारी की थी। इसके बावजूद अगर समाज के लोगों को बुरा लगा है, तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं।

गुर्जर समाज को गाली देना निंदनीय

हिमांशु अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु सिराधना ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के चेयरमेन कप्तान अजय सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कैप्टन रेवाड़ी में घटती टीआरपी के बाद अब दिल्ली में अपनी टीआरपी बढ़ा रहे हैं। कुछ वीडियो उनकी उनके खुद के फेसबुक पेज व अन्य माध्यम से खूब वायरल हो रही हैं। पहली वीडियो में एक पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारी के सम्बन्ध में उस पर 'घर का भेदी लंका ढाए' की टिपणी करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वायरल वीडियो में वह गुर्जर जाती को गाली देते नजर आरहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन ने माफी नहीं मांगी, तो गुर्जर समाज उनके खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।

शब्द वापस लेकर 48 घंटे में माफी मांगे कैप्टन : छावड़ी

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, झज्जर प्रभारी व गुर्जर नेता रामसिंह छावड़ी ने चेतावनी दी है कि यदि कैप्टन अजय सिंह यादव ने 48 घंटे के भीतर अपने शब्दों को वापस लेते हुए समाज से माफी नहीं मांगी तो 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर कैप्टन अजय के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। एक बयान में छावड़ी ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जब पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता को पुलिस हिरासत में ले रही थी, तो उन्होंने गुर्जर समाज के पुलिसकर्मी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री एक ओर खुद को ओबीसी का नेता कहलवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गुर्जर समाज के व्यक्ति को सरेआम गाली दे रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने एकत्रित होकर कांग्रेस नेता के इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने पूर्व मंत्री को चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर अपने बयान को वापस लेते हुए गुर्जर समाज से माफी मांगे, अन्यथा 36 बिरादरी को साथ लेकर उनके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

व्यक्तिगत टिप्पणी के बावजूद अपने शब्द वापस लेता हूं : कैप्टन

कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि मेरे पिता स्व. राव अभय सिंह, मैंने और मेरे बेटे विधायक चिरंजीव राव ने गुर्ज्जर समाज का हमेशा सम्मान किया है। गत 15 जून को मैं अपने निजी सचिव के साथ अपने दिल्ली कार्यालय में जा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेंक्टर, जोकि अपने आपको गुर्जर बोल रहा था उसने गैर कानूनी तरीके से मुझे जबरदस्ती पुलिस की बस में बैठाया। न केवल बस में बैठाया बल्कि मेरे साथ बदसलुकी की और यदुवंशियों के खिलाफ और यहां तक की मेरे ईस्ट देवता भगवान श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणी की। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि जब वह बार-बार बोलता रहा तो मैंने उस दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर केवल उसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोला था, न कि गुर्जर समाज के बारे में कुछ कहा था। राजनीतिक व्यक्ति इस मामले पर राजनीति करके तूल देना चा रहे है। केवल एक पक्ष को ही सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मेरा मकसद गुर्जर समाज की भावनाओं को ठेस पंहुचाने का नहीं था, फिर भी यदि गुर्जर समाज के लोगों को बुरा लगा है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।

Tags

Next Story