गुरमीत राम रहीम की तबियत खराब, रोहतक पीजीआई में भर्ती

हरिभूमि न्यूज. रोहतक
पत्रकार हत्याकांड और साध्वी दुष्कर्म में सुनारियां जेल में सजा काट रहे सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को स्वास्थ्य खराब होने पर बुधवार शाम को पीजीआईएमएस (पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस) में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान राम रहीम को भर्ती कर लिया है। जिसके बाद पीजीआई की सुरक्षा बढा दी गई है।
मामले के अनुसार, सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत की बुधवार को तबियत बिगड़ने लगी। जेल के अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका उपचार करना शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं आने परपीजीआईएमएस के चिकित्सकों को सुनारिया जेल में भेजा गया। जिन्होंने गुरमीत को पीजीआई में भर्ती करने की सिफारिश की।
जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी एसपी राहुल शर्मा को दी। सुनारियां से लेकर बाईपास और पीजीआई परिसर में सुरक्षा बढा दी गई। शाम छह बजकर दस मिनट पर भारी पुलिस फोर्स की गाड़ियों के बीच में एम्बुलेंस में रामरहीम को पीजीआई लाया गया। पीजीआई में पहुचते ही पुलिस ने एंबुलेंस को घेर लिया और सुरक्षा घेरे के बीच उसे पीजीआई के स्पेशल वार्ड में ले गए। जहां उसका उपचार शुरू हो गया है। सुरक्षा में जेल गार्द के अलावा डीएसपी शमशेर सिंह दहिया समेत पीजीआई पुलिस मौजूद रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS