गुरमीत राम रहीम नकली नहीं असली है : पिटीशन दायर करने वालों को हाई कोर्ट की फटकर, कही ये बात...

गुरमीत राम रहीम नकली नहीं असली है : पिटीशन दायर करने वालों को हाई कोर्ट की फटकर, कही ये बात...
X
पिटीशन शन दायर करने वाले डेरा प्रेमियों को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि यह कोई फिल्म नहीं चल रही है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) असली है या नकली, इसकी जांच को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में सोमवार को सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि लगता है कि तुम लोगों ने कोई फिक्शन फिल्म देखी है, इसलिए ऐसी याचिका डाली है, जज ने याचिका को खारिज करते करते हुए कहा कि पिटीशन दाखिल करते वक्त दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए। हाईकोर्ट ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए नहीं है।

बता दें कि चंडीगढ़ निवासी डेरा श्रद्धालु अशोक कुमार और पंचकूला और अंबाला के कुछ अन्य लोगोंं ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है था कि इन दिनों यूपी के बागपत के डेरे में पैरोल काट रहे राम रहीम के हाव भाव पहले वाले जैसे नहीं हैं। उन्होंने जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख में काफी बदलाव देखे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि था कि असली डेरा चीफ को किडनैप करने के बाद नकली को जेल में बिठा दिया गया। याचिका में उन्होंने जेल में बंद राम रहीम की जांच करने की मांग की थी।

एक महीने की पैरोल पर है राम रहीम

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम अभी एक महीने की पैराेल पर है और यूपी के बागपत के डेरे में रह रहा है। राम रहीम को 17 जून को पैरोल दी गई थी। इससे पहले भी डेरा प्रमुख को फरवरी में 21 दिन की पैराेल दी गई थी और बाबा गुरुग्राम स्थित आश्रम में रहा था।

Tags

Next Story