सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम नकली, असली का हो चुका अपहरण ! डेरा श्रद्धालुओं का दावा

सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम नकली, असली का हो चुका अपहरण ! डेरा श्रद्धालुओं का दावा
X
चंडीगढ़ निवासी डेरा श्रद्धालु अशोक कुमार और कुछ अन्य लोगोंं ने इसकी जांच की मांग की है और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम नकली है। असली राम रहीम का तो राजस्थान से अपहरण हो चुका है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि यह दावा खुद डेरा श्रद्धालुओं ने किया है।

चंडीगढ़ निवासी डेरा श्रद्धालु अशोक कुमार और कुछ अन्य लोगोंं ने इसकी जांच की मांग की है और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इन दिनों यूपी के बागपत के डेरे में पैरोल काट रहे राम रहीम के हाव भाव पहले वाले जैसे नहीं हैं। इसकी जांच की जाए। इस याचिका पर हाईकोर्ट अब कल सोमवार को सुनवाई करेगा।

याचिका में कहा गया है कि डेर की गद‍्दी हासिल करने के लिए असली डेरा प्रमुख का अपहरण कर लिया गया है और उनकी जान को खतरा है। डेरा श्रद्धालुओं ने दावा किया है कि उन्होंने बागपत के डेरे में पैरोल काट रहे राम रहीम में कुछ बदलाव देखे हैं। उसका कद और अंगुलियों की लंबाई और पैरों का आकार भी बढ़ा हुआ है। यह राम रहीम नकली है जो अपने पुराने दोस्तों को भी नहीं पहचान रहा है।

एक महीने की पैरोल पर है राम रहीम

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम अभी एक महीने की पैराेल पर है और यूपी के बागपत के डेरे में रह रहा है। राम रहीम को 17 जून को पैरोल दी गई थी। इससे पहले भी डेरा प्रमुख को फरवरी में 21 दिन की पैराेल दी गई थी और बाबा गुरुग्राम स्थित आश्रम में रहा था।

Tags

Next Story