Guru Jambheshwar University को नैक से पहली बार मिली ए प्लस ग्रेड से मान्यता

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University of Science and Technology) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बेंगलुरु (नैक) द्वारा ए प्लस ग्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने इस प्रमाण पत्र को सांझा किया। कुलपति प्रो. काम्बोज ने विश्वविद्यालय परिवार को इस ऐतिहासिक ए प्लस ग्रेड मान्यता मिलने पर तथा 3.28 से 3.38 तक के स्कोर में सुधार के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षकों, गैरशिक्षक कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से किए गए उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है।
प्रो. काम्बोज ने बताया कि आईक्यूएसी टीम द्वारा नैक मूल्यांकन प्रत्यायन प्रक्रिया मार्च 2022 में पूरी की गई थी। एसएसआर व डीवीवी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद नैक पीयर टीम ने 10-12 अक्टूबर 2022 के दौरान विश्वविद्यालय का दौरा किया था। उल्लेखनीय है कि ग्रेडिंग गुणात्मक एवं मात्रात्मक मानदंड तथा पाठ्यक्रम पहलुओं, टीचिंग -लनिंर्ग व मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार, बुनियादी ढांचा व सीखने के संसाधन, विद्यार्थी सहायता एवं प्रगति, शासन-नेतृत्व एवं प्रबंधन, संस्थागत मूल्यों व सर्वोत्तम गतिविधियों सहित बिंदुओं के मापदंड पर आधारित थी।
मान्यता की अवधि 5 वर्ष के लिए मान्य
कुलपति प्रो. काम्बोज ने बताया कि यह मान्यता 18 अक्टूबर 2022 से पांच वर्ष की अवधि के लिए मान्य है। उन्होंने कहा कि रिसर्च, इनोवेशन एवं एक्सटेंशन (250), टीचिंग-लर्निंग एंड इवोल्यूशन (200) को सात मानदंडों में अधिकतम वेटेज मिला है। गुजवि 20 अक्टूबर, 1995 को हरियाणा राज्य के विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक राज्य विश्वविद्यालय है, जो उच्च शिक्षा के उभरते क्षेत्रों में अध्ययन और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने के लिए नई सीमाओं पर ध्यान केंद्रित करता है। प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, पर्यावरण अध्ययन, गैर-पारंपरिक स्रोत ऊर्जा और प्रबंधन अध्ययन और इनसे जुड़े क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा धारा 2 (एफ) के तहत 11 जनवरी 1996 को डिग्री प्रदान करने की तथा यूजीसी अधिनियम की धारा 12 (बी) के तहत 7 फरवरी 1997 को केंद्रीय सहायता के लिए पात्र होने के लिए मान्यता दी गई है।
विवि के नाम अन्य उपलब्धियां
विश्वविद्यालय को वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में 1001-1200वीं, फिजिकल साइंसेज कैटेगरी में 601-800वीं, यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 351-400वीं और एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 351-400वीं रैंक मिली हुई है। फार्मेसी रैंकिंग 2022 में विश्वविद्यालय को 33वीं रैंक, यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 101-150वीं रैंक, मैनेजमेंट रैंकिंग 2022 में 102-125वीं तथा ओवरऑल रैंकिंग 2022 में 151-200वीं भी मिली हुई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा व डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार ने भी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बेंगलुरु से ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उपनिदेशक डॉ. कश्मीरी लाल ने भी इस ऐतिहासिक एवं शानदार उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS