गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय : यूएमसी केसों की सुनवाई 27 जुलाई को

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय : यूएमसी केसों की सुनवाई  27 जुलाई को
X
परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की यूएमसी दर्ज की गई है, उन विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय (University) की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University) तथा इससे सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए यूएमसी कमेटी की बैठक 27 जुलाई को विवि परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की यूएमसी दर्ज की गई है, उन विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिनमें से क्रम संख्या 1 से 50 तक के विद्यार्थियों को प्रात: 10 बजे से प्रात:कालीन सत्र में उपस्थित होना है जबकि क्रम संख्या 51 से आगे के विद्यार्थियों को दोपहर बाद 2 बजे से सायंकालीन सत्र में उपस्थित होना है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की संचालन शाखा में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story