GJU : शोधार्थियों व जरूरतमंदों पर मेहरबान हुआ गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये

Hisar News : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) में शोधार्थियों व जरूरतमंदों विद्यार्थियों के हित में बड़े निर्णय लिए गए हैं। विश्वविद्यालय अब शोधार्थियों को फेलोशिप (Fellowship) के रूप में प्रतिमाह 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक विभाग में यह फेलोशिप प्राप्त करने वाले शोधार्थियों की संख्या भी एक से बढाक़र दो कर दी गई है। शोधार्थियों को कैंटीजैंशी के रूप में भी अब 10 हजार प्रति वर्ष मिलेंगे।
विश्वविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को भी विश्वविद्यालय की तरफ से गुरु जंभेश्वर जी महाराज छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति 10 हजार प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी होगी। फेलोशिप व छात्रवृति उन शोधार्थियों/विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी जो अन्य किसी छात्रवृति/फेलोशिप का लाभ नहीं ले रहे हो। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि फेलोशिप तथा छात्रवृति संबंधित देने का निर्णय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक तथा कार्यकारी परिषद में लिया गया है। उन्होंने बताया कि शोधार्थियों की जरूरत अनुसार समय की मांग को देखते हुए फेलोशिप राशि को पांच हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। अब तक प्रत्येक विभाग एक ही शोधार्थी को यह फेलोशिप दी जाती थी अब यह फेलोशिप प्रति विभाग दो विद्यार्थियों को दी जाएगी। इस फेलोशिप के अनुसूचित जाति के लाभार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।
कुलपति ने बताया कि शोधार्थियों की जरूरत को देखते हुए कैंटीजैंशी ग्रांट को भी पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति वर्ष किया गया है। फेलोशिप अधिकतम दो वर्ष के लिए होगी। कुलपति के पास परिस्थिति अनुसार इस फेलोशिप को अतिरिक्त वर्ष के लिए बढ़ाने का अधिकार हैं। फेलोशिप प्राप्त करने वाले शोधार्थी को अपने सुपरवाइजर के निर्देशन में फुल टाइम शोध करना होगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय फेलोशिप प्राप्त करने के लिए शोधार्थी का चयन पीएचडी में दाखिले के दौरान निर्धारित शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को गुरु जंभेश्वर जी महाराज छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है। यह छात्रवृत्ति 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS