फूलों से महकेगा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रांगण में नौवें पुष्प उत्सव का आयोजन 2 मार्च को होगा। विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर ने बताया कि उत्सव आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में कोई भी व्यक्ति, औद्योगिक इकाई, सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं तथा माली भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने संबंधी सभी श्रेणियों, वर्गों का विवरण विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के कार्यालय में उपलब्ध हैं। कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर ने बताया कि उत्सव में पुष्प सज्जा, कट फलावर तथा गमलों के पौधे श्रेणियां शामिल हैं।
पुष्प सज्जा में सेंट्रल टेबल विद फ्रेश फ्लावर्स, फॉर कार्नर विद फ्रेश फ्लावर्स, फॉर कॉर्नर विद ड्राई फ्लावर्स, मिक्स फ्लावर्स एरेंजमेंट फॉर ए कॉर्नर, बुके तथा गारलैंड (हार) शामिल हैं। श्रेणी बी-कट फ्लावर में रोजिज, गलेडियोलस, डाहलिया, लिलियम, कारनेशन, एंटीरिनम, गेरबेरा, मेरीगोल्ड, स्टॉक, सालविया, केलेंडुला, अस्टर तथा कोई भी फ्लावर शामिल हैं। श्रेणी सी-गमलों के पौधों में डाहलिया इन पॉटस, पेंसी, पेटुनिया, वरबिना, फलोक्स, सिनेरिया, मेरीगोल्ड अफ्रीकन, मेरीगोल्ड फ्रेंच, स्टोक, एंटरीहनम, सालविया, डिमोरपोटिका, केल, मेसेम्बरी वरथीमम (आइस प्लांट), कलेंडुला, अस्टर, लिलियम तथा कोई अन्य फलावर, बोंसाई प्लांटस, केक्टी, सकूलेंट, मिनी गार्डन पोर्टेबल, फोलिएज प्लांटस, बुगेनविलिया, फर्न कोलेक्शन, पामस (तीन किस्म), पुन: उपयोग पदार्थों से प्लांटेशन/इनोवेटिव आइडिया, हेंगिंग पॉटस तथा इम्युनिटी बूस्टर प्लांट/मेडिसिनल प्लांटस शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS