रंगोत्सव प्रतियोगिता में गुरु जी दिखाएंगे हुनर : प्रतिभागियों को ब्लाक से लेकर स्टेट लेवल तक करने होंगे वीडियो अपलोड

पुरुषोत्तम तंवर : भिवानी
अभी तक विद्यार्थियों की खेल, शिक्षा व अन्य तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होते सुना होगा,लेकिन पहली बार हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षकों की (गुरुजी ओ की) रंगोत्सव प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता ब्लॉक से लेकर स्टेट लेवल तक आयोजित होगी। अब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षकों की रंगोत्सव प्रतियोगिता करवाने के पीछे मकसद क्या है,लेकिन विभाग फिलहाल शिक्षकों का हुनर उजागर व परखने की बात कह रहा है। प्रतिभागियों को स्पर्धा संबंधित वीडियो स्कूल मुखिया के माध्यम से बीईओ के बाद डीपीसी के पास भेजनी होगी। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गुरुजी को नकदी के साथ प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। हालांकि यह सम्मान कब दिया जाएगा,लेकिन इस बारे में आयोजन एजेंसी ने प्रतियोगिता की राशि का बजट भी तय कर लिया है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के समग्र विकास योजना कार्यक्रम के तहत पत्र क्रमांक: एसएस.21/893 सभी डीपीसी को भेजकर उक्त कार्यक्रम रंगोत्सव प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए है। बताते है कि प्रतिभागियों को जिस स्पर्धा में भाग लेना है,उस स्पर्धा का पांच मिनट का वीडियो अपलोड करके अपने स्कूल मुखिया के माध्यम से बीईओ तथा उसके बाद डीपीसी के पास भेजनी होगी। हर स्कूल से एक पुरुष शिक्षक व एक महिला शिक्षक प्रत्येक स्पर्धा में भाग ले सकेंगे। ब्लाक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकाें को जिला स्तर व जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शिक्षकों को स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए शामिल किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश के सभी डीपीसी को मैसेज भेजा गया है।
19 तक करने होंगे ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता के लिए वीडियो अपलोड
बताते है कि शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रतिभागी शिक्षकों को ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 19 जनवरी तक स्कूल मुखिया के माध्यम से भेजे जाने के निर्देश दिए है। जो शिक्षक ब्लाक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। वह शिक्षक जिला स्तर की प्रतियोगिता में 22 जनवरी तक अपनी वीडियो भेज सकेगा। जिला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षक 31 जनवरी तक स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में वीडियो भेजकर शामिल हो सकते है। यहां यह बताते चले कि उक्त रंगोत्सव प्रतियोगिता में वॉकल म्यूजिक, वॉकल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, इंटस्मेंटल म्यूजिक क्लासिकल, इंटस्टमेल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, डांस क्लासिकल, डांस फाल्क, विजुअल आर्ट, थियेटर(मिमीकरी,मोनोएक्टिंग व माइम) स्पर्धा के माध्यम से प्रतियोगिता होगी।
ई- सर्टिफिकेट से नवाजे जाएंगे हुनरबाज शिक्षक
जानकारी के अनुसार शिक्षा परिषद योजना समग्र विकास योजना के तहत होने वाली रंगोत्सव प्रतियोगित के भागीदारों को ई.सर्टिफिकेट से नवाजेगी। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों के साथ.साथ भागीदारी निभाने वाले शिक्षकों को उक्त प्रमाण.पत्र दिया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त प्रमाण पत्र समारोह आयोजित करके दिए जाएंगे या ऑन लाइन ही मिलेंगे।
क्या कहते है अधिकारी
डीपीसी नरेश मेहता ने बताया कि शिक्षकाें की रंगोत्सव प्रतियोगिता कराने से संबंधित पत्र उनके पास पहुंच गया है। उसके बाद उन्होंने सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे में सूचना भेज दी है।साथ ही प्रतियेागिता के शैडयूल के बारे में भी मुखियाओं से जानकारी सांझा की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS