Gurugram : सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले 2 गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करोड़ों वसूले

Gurugram : सेक्टर-31 क्राईम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल स्नेचिंग कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। आरोपी ब्लैकमेलिंग के जरिए अब तक 2.88 करोड़ रुपए वसूल चुके हैं। रैकेट में तीन अन्य लोग भी जुड़े हैं, जिनकी तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
दरअसल, शहर में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की वारदातें बढ़ी तो इनको रोकने के लिए पुलिस ने क्राईम ब्रांच की टीम को एक्टिव कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 31 क्राईम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार की टीम ने दो युवकों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान नूंह के रहने वाले जुबेर खान और वसीम के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि दोनों सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाते है। इन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करीब पौने 3 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एक ही कंपनी में काम करते थे आरोपी
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पहले बिलासपुर में स्थित एक कम्पनी में काम करते थे और एक दूसरे को जानते थे। आरोपी वसीम उर्फ भड्डल ने वारदात को अंजाम देने के लिए मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अन्जाम दिया था। जबकि आरोपी जुबेर खान ने वसीम से ही छीना गया मोबाईल फोन सात हजार रुपयों में खरीदा था। जुबेर खान व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने ठगी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। वह सेक्सटॉर्शन से करीब दो करोड 88 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।
शादी वाले दिन ही आरोपी ने की सबसे बड़ी ठगी
पूछताछ में सामने आया कि जुबेर खान ने अपनी शादी वाले दिन ही ब्लैकमेल कर 70 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद इस गैंग के हौंसले बुलंद होते गए और अलग-अलग जगह से वह सेक्सटॉर्शन में लोगों से ब्लैकमेल कर ठगी करने लगे।
एसीपी क्राईम का यह है कहना
मामले में एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर करीब एक दर्जन केस दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सैक्सटॉर्शन के दौरान वसूली गई राशि की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। रिमांड के दौरान आरोपियों से कई और भी खुलासे हो सकते है।
यह भी पढ़ें -Gurugram : सदर बाजार में व्यापारी की हत्या के बाद लूट करने वालों को उम्रकैद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS