Gurugram : चेन स्नैचर बुलेट गैंग के सरगना सहित 3 काबू

Gurugram : चेन स्नैचर बुलेट गैंग के सरगना सहित 3 काबू
X
पुलिस ने बुलेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में स्नेचिंग का गोल्ड खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Gurugram : पुलिस ने बुलेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में स्नेचिंग का गोल्ड खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से एक लाख 28 हजार रुपए, एक सोने की चेन और सुनार का सिलेंडर बरामद किया है। जिससे वह बुलेट गैंग से खरीदे हुए सामान को पिघला के बेचा करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से शिकायतें मिल रही थी कि ईस्ट जोन में बुलेट पर बाउंसर आते हैं और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ये गैंग महिलाओं को अपना टारगेट बनाता और जब महिलाएं सुबह अपने घरों से सैर करने के लिए निकलती तो गैंग स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुलेट गैंग के 2 आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले शुभम और बिहार के अजय के रूप में हुई है। आरोपी शुभम बुलेट गैंग का मुख्य सरगना है, जो हाल फिलहाल गुरुग्राम में ही रह रहा था। पूछताछ में अभी तक आरोपियों ने पिछले डेढ़ महीने में 6 वारदातों को अंजाम देना कबूला है। वहीं, पुलिस ने उस सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया जो बुलेट गैंग से स्नैचिंग का समान खरीदा करता था। आरोपी सुनार की पहचान खुरशिदाबाद पश्चिम बंगाल के नव कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले 6 महीने से गुरुग्राम के गांव चकरपुर में हरे कृष्णा के नाम से अपनी सुनार की दुकान संचालित कर रहा था। एसीपी क्राईम के मुताबिक वह पिछले काफी समय से बुलेट गैंग के टच में था और लूटे हुए समान के बदले में आरोपियों को कैश दिया करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : रोडवेज बस की टक्कर से दादी-पोते की दर्दनाक मौत

Tags

Next Story