Gurugram : करंट लगने से 3 मजदूर झुलसे, एक की मौत

Gurugram : करंट लगने से 3 मजदूर झुलसे, एक की मौत
X
  • सोलर के लिए पोल लगाने जा रहे थे मजदूर
  • सोहना पुलिस ने किया गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

Gurugram : सोहना के गांव समरथला में सोलर लाइट के लिए पोल लगाने जा रहे तीन मजदूरों को करंट लग गया। करंट इतना जोरदार था कि तीनों करीब पांच फीट दूर जाकर गिरे। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चरखी दादरी के रहने वाले सूरज ने बताया कि वह ठेकेदार सुधीर के पास कार्य करते हैं। ठेकेदार ने उन्हें गांव समरथला में सोलर लाइट का पोल लगाने के लिए कहा था। यह कार्य शाम पांच बजे तक पूरा करना था। इस कार्य के लिए वह अपने साथी मोनू व जीतू के साथ पोल को कंधे पर रखकर ले जा रहे थे। रास्ते में जाते हुए तीनों को अचानक जोरदार बिजली का झटका लगा, जिसके बाद वह तीनों ही करीब पांच फीट दूर जाकर गिरे। इस घटना में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए वह कई बार ठेकेदार को कह चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Ambala : पत्नी की हत्या करने वाले उम्रकैदी को अंडेमान-निकोबार से किया काबू

Tags

Next Story