Gurugram : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचला

Gurugram : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचला
X
सेक्टर-9ए थाना एरिया में शुक्रवार सुबह बसई तालाब के पास बने फ्लाईओवर के निकट तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Gurugram : सेक्टर-9ए थाना एरिया में शुक्रवार सुबह बसई तालाब के पास बने फ्लाईओवर के निकट तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक बस के अगले हिस्से से टकराई और बाइक सवार युवक बस के नीचे से होता हुआ पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा शुक्रवार सुबह उस समय हुआ, जब पलवल डिपो की बस गुरुग्राम से होते हुए रोहतक, महम जा रही थी। इसी दौरान बसई तालाब के पास बने फ्लाईओवर के निकट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिले वोटर आईडी कार्ड के जरिए मृतक की पहचान राम प्रवेश शर्मा के रूप में हुई है। मृतक गुरुग्राम में कहां रहता था और क्या करता था, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। मामले में जांच अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Online Fraad : न लिया एटीएम, न आया ओटीपी, किसान के खाते से गायब हुए ढाई लाख

Tags

Next Story