गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 2 लोग घायल

Nuh : गुरुग्राम- अलवर हाईवे पर बडकली चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। इसमें सवार अटेरना गांव के रहने वाले अब्बास पुत्र हाजी गुलखान की मौत हो गई और मोहलाका गांव के रहने वाले 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर नगीना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम - अलवर हाईवे पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। काफी दिन से मेवात के लोग मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग को फोरलेन किया जाए, लेकिन सरकार लगातार देरी कर रही है । मेवात में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सरकार मौन है । मृतक अब्बास के परिजनों ने बताया कि अब्बास किसी काम से बड़कली चौक जा रहा था। तभी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
Also Read : Ambala : 5 करोड़ की पकड़ी हेरोइन, 1 किलोग्राम के साथ कार सवार काबू
अब्बास की मौत के बाद उनके छोटे - छोटे तीन बच्चों के सर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया। परिजनों ने सरकार से मृतक के बच्चों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद डंपर चालक फरार है, जिसका पता लगाने में नगीना पुलिस जुट गई है। नगीना थाना क्षेत्र में अलग - अलग हुई दो दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत तथा तीन लोगों के घायल होने के चलते मांडीखेड़ा अस्पताल से लेकर नगीना थाना परिसर खूब भीड़भाड़ दिखाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS