Gurugram : ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत, बहन गंभीर

Gurugram : ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत, बहन गंभीर
X
बहन को बाइक पर छोड़ने जा रहे युवक की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जबकि हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

Gurugram : मानेसर थाना एरिया में अपनी बहन को बाइक पर छोड़ने जा रहे युवक की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जबकि हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में गांव शिकोहपुर निवासी संजय ने कहा कि उसका भाई राजेश बहन सुनीता को गांव चांदला डूंगरवास छोड़ने के लिए बाइक से शुक्रवार को जा रहा था। शाम साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कलावती अस्पताल के सामने गुरुग्राम की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुनीता दूर जाकर गिरी, जबकि राजेश ट्रक के नीचे आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी, विभाग ने जारी किया चिराग योजना के तहत दाखिले का शेड्यूल

Tags

Next Story