Gurugram : कमरे में मिली सीए की गली सड़ी डेड बॉडी

Gurugram : कमरे में मिली सीए की गली सड़ी डेड बॉडी
X
सुशांत लोक एरिया में एक सीए का शव उसके कमरे में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। शव पूरी तरह से गल चुका है। सुशांतलोक थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Gurugram : सुशांत लोक एरिया में एक सीए का शव उसके कमरे में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। शव (Dead Body) पूरी तरह से गल चुका है, जिस पर माना जा रहा है कि सीए की मौत करीब 10 दिन पहले हुई होगी। सुशांतलोक थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

सीए रवि सचदेवा सुशांतलोक एरिया में रहते थे। उनके परिजन विदेश में रहते हैं, वे यहां अकेले ही रहते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही स्टंट डलवाया था। विदेश में रहने वाले परिजन कई दिनों से रवि सचदेवा को कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठाने से संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर देखा तो रवि सचदेवा मृत पड़े थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी और छानबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें - Gurugram : डिवाइडर के बाद पेड़ से टकराई 2 करोड़ की कार, जलकर हुई राख



Tags

Next Story