Gurugram : गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर लूटी कैब, रेवाड़ी में फेंककर आरोपी फरार

Gurugram : गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर लूटी कैब, रेवाड़ी में फेंककर आरोपी फरार
X
तीन बदमाशों ने गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर उसकी कैब लूट ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Gurugram : डीएलएफ थाना एरिया में तीन बदमाशों ने गन प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर उसकी कैब लूट ली। आरोपियों ने मानेसर जाने के लिए कैब बुक कराई थी और पीड़ित को रेवाड़ी (Rewari) में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जींद निवासी दीपक ने कहा कि वह पालम विहार क्षेत्र में ग्लोबल पीजी में रहता है और कैब चलाता है। 5 जून की रात को वह अपनी कैब के साथ इफ्को चौक के पास मौजूद था। इस दौरान उन्हें एक बुकिंग इफ्को चौक से मानेसर जाने के लिए मिली। जब वह लोकेशन पर पहुंचा तो तीन युवक मानेसर जाने के लिए कैब में सवार हो गए। जैसे ही मानेसर में कैब सुनसान जगह पर पहुंची तो तीनों युवकों ने उसकी कैब रुकवा ली और पिस्टल व चाकू दिखाकर उसे बंधक बना लिया और गाड़ी की पिछली सीट पर डाल दिया। आरोपी उसका अपहरण कर रेवाड़ी ले गए, जहां उसका मोबाइल बंद कर दिया और सिम निकालकर फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे एक गांव के पास उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। यहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-29 थाने आई, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इफ्को चौक से मानेसर व रेवाड़ी रूट के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Gurugram : सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मरीजों का इलाज करता झोलाछाप डॉक्टर धरा

Tags

Next Story