Gurugram : तकनीकी सहायता देने के नाम पर यूएसए के नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़

- कॉल सेंटर के संचालक सहित 12 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
- आरोपियों से 9 डेक्सटॉप कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, एक मोबाईल व एक मॉडम बरामद
Gurugram : साइबर क्राइम थाना ईस्ट की टीम ने छापेमारी कर डीएलएफ फेस-3 में अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर के 12 कर्मचारियों को यूएसए के नागरिकों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों में कॉल सेंटर का एक संचालक, दो मैनेजर समेत कुल 12 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह कॉल सेंटर करीब दो साल से अधिक समय से चल रहा है, जिससे अमेरीकी नागरिकों को वर्चुअल कॉल कर आरोपियों से गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से 500 से एक हजार डॉलर तक ऐंठ लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभन्नि धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
साइबर क्राइम थाना ईस्ट के प्रभारी जसबीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डीएलएफ फेस-3 में अवैध रूप से एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके कर्मचारी ऑनलाइन कस्टमर सर्विस देने के नाम पर ठगी करते हैं। इस पर एक छापेमारी की कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित कर कॉल सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इस कॉल सेंटर के अवैध तरीके से संचालित होने व विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करना पाया गया। कॉल सेंटर के मालिक समेत कुल 12 आरोपियों को कॉल सेंटर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान अनंत राज वर्मा (संचालक) निवासी, (उत्तरप्रदेश), रजत मिश्रा निवासी उत्तरप्रदेश, संकल्प (मैनेजर) निवासी उत्तर-प्रदेश, मयंक निवासी जिला नूंह, विशाल निवासी मध्यप्रदेश हाल पता पालम विहार, रवि शंकर निवासी मारुती कुंज भोंडसी, शिवम निवासी मध्य-प्रदेश हाल पता डीएलएफ फेज -3 (गुरुग्राम), पुष्पेंद्र चौहान निवासी जिला नूंह, विकास प्रकाश निवासी महावीर कैंपस छतरपुर (दल्लिी), विवेक सिंह निवासी उत्तरप्रदेश, पुष्पेंद्र सिंह व अजय सिंह निवासी लुधियाना (पंजाब) के रुप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी अनंत राज वर्मा कॉल सेंटर का संचालक है व संकल्प व रजत मिश्रा कॉल सेंटर के मैनेजर है तथा यह अपने उपरोक्त साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चलाता है। इसने सभी को कस्टमर सर्विस के लिए सेलरी/कमीशन पर रखा हुआ है। आरोपी रजत और संकल्प को ठगी की राशि में से कमीशन के तौर पर 15 प्रतिशत व बाकी सभी आरोपियों को 10 प्रतिशत कमीशन के तौर पर पैसे मिलते थे। वहीं आरोपियों के कब्जे से नौ डेस्कटॉप कम्प्यूटर, एक मोबाइल, एक मॉडम सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें - Jind : नाबलिग से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS