गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर के ठेकेदार ने किया करोड़ों का घोटाला, RTI से बड़ा खुलासा

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर के ठेकेदार ने किया करोड़ों का घोटाला, RTI से बड़ा खुलासा
X
शीतला माता मंदिर के बाहर जितने भी दुकानें हैं, उनका ठेका होता है। दुकानों का ठेका करोड़ों में जाता है। 2016 में पूर्व ठेकेदार श्याम सुंदर पर आरोप है कि माता मंदिर का ठेका उन पर ही था और ठेके की पूरी राशि शीतला माता साइन बोर्ड में जमा नहीं कराई गई।

गुरुग्राम : दिल्ली से सट्टे गुरुग्राम शीतला माता मंदिर का 4 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। यह पूरी जानकारी कमल नाम के व्यक्ति ने आरटीआई लगाकर पता किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें शीतला माता मंदिर के बाहर जितने भी दुकानें हैं, उनका ठेका होता है। दुकानों का ठेका करोड़ों में जाता है। 2016 में पूर्व ठेकेदार श्याम सुंदर पर आरोप है कि माता मंदिर का ठेका उन पर ही था और ठेके की पूरी राशि शीतला माता साइन बोर्ड में जमा नहीं कराई गई। आरटीआई से खुलासा हुआ कि ठेकेदार ने 4 करोड़ रुपये शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड में जमा ही नहीं कराए। उसकी एवज में उसने अपनी जमीन मोरगेज की हुई थी। जबकि आरटीआई में बात सामने आई कि ठेकेदार ने उक्त जमीन में से पहले ही काफी जमीन बेच दी थी।

कमल ने आरटीआई लगाकर जानकारी ली तो सामने आया कि शीतला माता मंदिर के बाहर जितने भी दुकानें हैं, उनका ठेका होता है। दुकानों का ठेका करोड़ों में जाता है। 2016 में पूर्व ठेकेदार श्याम सुंदर के पास माता मंदिर का ठेका था। ठेके की पूरी राशि शीतला माता श्राइन बोर्ड में जमा नहीं कराई गई। ठेकेदार श्याम सुंदर ने ठेके की राशि के बदले अपनी जमीन रहन किया था। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने करीब 4 करोड रुपए शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड में जमा नहीं कराई गई।

जब इसका विवाद बढ़ा तो वह कोर्ट में पहुंच गया। आरटीआई के मुताबिक खुलासे से पता चला है कि जो जमीन ठेकेदार श्याम सुंदर ने शीतला माता मंदिर को रहन (मोरगेज) में दी थी। उसका ज्यादा से ज्यादा हस्सिा ठेकेदार श्याम सुंदर ने पहले ही लोगों को बेच दिया और वह पूरे रुपए डकार गया। अब वहां पर लोग अपने घर बनाकर रह रहे हैं। इस मामले में श्याम सुंदर से बात की गई तो उनका कहना है कि वे कोर्ट से स्टे ले चुके हैं और यह मामला विचाराधीन है


Tags

Next Story