चारे में जहर निगलने से किसान की 40 भैंस मरी, भूसी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज

चारे में जहर निगलने से किसान की 40 भैंस मरी, भूसी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज
X
गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाना क्षेत्र में जहरीला चारे खाने से 40 भैंस मर गई। किसान ने इस संबंध में भूसी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गुरुग्राम, 21 जनवरी: सेक्टर-65 थाना क्षेत्र के कादरपुर में चारे में जहर निगलने से एक किसान की 40 भैंस मर गई। इस संबंध में पीड़ित किसान ने भूसी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि सेक्टर-65 थाना पुलिस ने अरावली में मौके पर पहुंचकर केस दर्ज करने से अपना क्षेत्र नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया। गांव कादरपुर निवासी भीम ने 41 भैंस अरावली की पहाड़ी में रखी हुई थी।

जहां राजस्थान की एक कंपनी से आने वाली भूसी (चारा) डालता था। जिसमें दो दिन पहले जहर मिला हुआ आ गया। जिसे खाते ही भैंस बेहोश होकर गिरने लगी। इस संबंध में भीम ने पशुओं के डॉक्टरों को भी सूचित किया, लेकिन भैंसों को बचाया नहीं जा सका। शनिवार तक 41 में से 40 भैंस मर चुकी थी। भीम के अनुसार इनमें से अधिकतर भैंस दूध देने वाली थी और उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया।



Tags

Next Story