गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के मकान पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, कुख्यात भोंडसी जेल में है बंद

गुरुग्राम : भारी पुलिस दल बल के साथ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चला दिया। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व गिरोहबंदी के 29 मामलों में आरोपी बिंदर गुर्जर की पुलिस चौकी पटौदी चौक गुरुग्राम के पास स्थित डेयरी नाम से एक प्रॉपर्टी (इमारत) को पुलिस प्रशासन ने पीले पंजे से ध्वस्त कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर बिंदर फिलहाल भोंडसी जेल में बंद हैं। बिंदर को अक्टूबर 2019 में पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इसके बाद वह जेल से बाहर नहीं आया। बिंदर पर संदीप गाडौली एनकाउंटर में पुलिस से मिलीभगत करने का भी आरोप गाडौली के परिजनों ने लगाए थे। जिस पर मुम्बई पुलिस ने बिंदर से जेल में पूछताछ भी की थी।
एक दशक तक गैंगवार में शामिल रहा पूर्व पार्षद बिंदर गुर्जरपूर्व पार्षद बिंदर गुर्जर करीब एक दशक तक गैंगवार का पर्याय बना रहा। बिंदर गुर्जर की संदीप गाडौली व गैंगस्टर कौशल के बीच टकराव बना रहता था। बिंदर गुर्जर पर प्रॉपर्टी डीलर राजीव शेट्टी उर्फ राजू की हत्या का आरोप लगा था। इसके अलावा बिंदर पर संदीप गाडौली के एनकाउंटर में भी पुलिस से मिलीभगत कर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था। इससे पहले बिंदर के भाई मनीष की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। यही नहीं बिंदर गुर्जर पर भी निगम चुनाव के प्रचार के दौरान गोलियां बरसाई गई थी। जिसमें बिंदर को तीन गोलियां लग गई थी। लेकिन इस हमले के बाद भी वह बच गया था। इसके अलावा बिंदर के भतीजे अशोक की भी गैंगवार में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जबकि बिंदर गुर्जर पर संदीप गाडौली के नजदीकी मनीष खुराना भी अर्जुन नगर में हमला करने का भी आरोप लगाया गया था।
निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांगना पड़ा भारी
विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगना बिंदर गुर्जर को भारी पड़ गया था। गुडग़ांव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करते हुए सभा के दौरान सरकार पर निशाना साधना गैंगस्टर बिंदर गुर्जर को भारी पड़ गया था। गुडग़ांव पुलिस ने शांति भंग करने के शक में एहतियात के तौर पर बिंदर को अरेस्ट कर भोंडसी जेल भेज दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS