Gurugram: कासा डांजा क्लब से मिली चरस व हेरोईन, पुलिस ने लिए 288 लोगों के सैम्पल

गुरुग्राम 28 जनवरी: गुडग़ांव पुलिस ने उद्योग विहार फेज-3 स्थित कासा डांजा क्लब में चल रही पार्टी के बीच रेड करके क्लब से चरस, हेरोईन, कोकीन व मादक पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने मौके से पार्टी करने वाले 288 लडक़े व लड़कियों को काबू करके उनके ब्लड सैम्पल लिए। वहीं क्लब संचालक सहित छह पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। उद्योग विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि उद्योग विहार फेज-3 स्थित कासा डांजा क्लब में लडक़े व लड़कियों की पार्टी चल रही है और उन्हें क्लब प्रबंधकों द्वारा रुपए लेकर मादक पदार्थ/नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिस पर एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह, एसीपी ईस्ट डा. कविता, सीआईए सेक्टर-17, सीआईए सेक्टर-31, सीआईए सेक्टर-39, सीआईए सेक्टर-40, सीआईए सिकंदरपुर, सीन ऑफ क्राइम व पुलिस थाना उद्योग विहार की पुलिस टीम, महिला पुलिस बल सहित सीएमओ गुडग़ांव की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लब में रेड की। जहां पार्टी का आयोजन चल रहा था।
पुलिस को क्लब का संचालन कर रहे मैनेजर मानसिंह, मैनेजर वीर व मैनेजर देवेश मिले। पुलिस ने वहां चल रहे म्यूजिक को बंद कराया और तलाशी शुरु की। वहीं क्लब में पार्टी करने वाले 288 लडक़े व लड़कियों को काबू कर लिया। पुलिस के पास इनके पास नशीला पदार्थ नहीं मिल सका। लेकिन पुलिस को शक था कि इनमें से कुछ ने नशीले पदार्थ का सेवन किया हुआ है। जिसके चलते सभी के ब्लड सैम्पल लिए गए। जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने छानबीन व चेकिंग करने पर क्लब से अलग-अलग प्रकार के मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की। जिनमें 10.67 ग्राम चरस, 6.30 ग्राम हेरोइन, 6.30 ग्राम कोकीन, 3.67 ग्राम एमडीएमए, 2.20 ग्राम गांजा, 3 टैबलेट (ऑरेंज), 3 टेबलेट (पिंक) व 3 टेबलेट (ग्रीन) बरामद हुई। पुलिस ने क्लब से मादक पदार्थ बरामद होने पर क्लब के मालिक अरविंद यादव, अभिषेक राणा, कुनार्क सक्किा व मैनेजर मानसिंह, वीर व देवेश पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
एसीपी का कहना
मामले में एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी क्लब में पार्टी के दौरान लडक़े-लड़कियों को मादक पदार्थ की आपूर्ती क्लब द्वारा कराई जा रही है। जिस पर रेड करते हुए वहां से मादक पदार्थ बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने क्लब में पार्टी के दौरान 288 लडक़े व लड़कियों को काबू कर उनके ब्लड सैम्पल लिए। जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रपोट आने पर पता चलेगा कि इनमें से किसने मादक पदार्थ का सेवन किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद होने पर क्लब के मालिकों व मैनेजर सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS