Gurugram: तीन हजार के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी

Gurugram: तीन हजार के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी
X
हरियाणा के गुरुग्राम में तीन हजार रुपये के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

गुरुग्राम: बिलासपुर थाना क्षेत्र में तीन हजार रुपये के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक को उसके दोस्त ने बिजली का बिल जमा करने के लिए 19 हजार रुपए दिए थे, जिनमें से उससे 3 हजार रुपए खर्च हो गए। जिसके बाद युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के गांव घोषगढ़ निवासी दीपचंद ने कहा कि वे एमटीएनएल में सीनियर सेक्शन सुपरवाइजर पद से रिटायर्ड हैं। उसका छोटा बेटा इंद्र कुमार (33 वर्ष) घर पर ही परचून की दुकान चलाता था। इंद्र कुमार की गांव के ही सागर यादव के साथ दोस्ती थी।

तीन-चार दिन पहले सागर यादव ने इंद्र कुमार को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए 19 हजार रुपए दिए थे। जिनमें से इंद्रकुमार से तीन हजार रुपए खर्च हो गए। 23 जनवरी को सागर उनके घर आया और अपने बचे हुए 16 हजार रुपए ले गया। उसने शिकायतकर्ता से कहा कि 24 जनवरी को बिजली का बिल भरना है, जिसके लिए उसे बकाया तीन हजार रुपए दे देना। 24 जनवरी की शाम करीब 5 बजे सागर ने फोन करके इंद्र कुमार को गांव के मंदिर के पास बुला लिया। इसके बाद उसी रात 7.30 बजे पर इंद्र के मोबाईल फोन से फोन आया। जिस पर सागर बोल रहा था कि इंद्र कुमार उसके पैसे कल देने के लिए बोल रहा है। अगर इंद्र पैसे नहीं देगा तो आपको पैसे देने होंगे। जिस पर पैसे देने के लिए कहा दिया। यही नहीं सागर ने इंद्र कुमार का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया।

दीपचंद अनुसार करीब एक घंटे बाद सागर व उसके कुछ अन्य दोस्त इन्द्रकुमार को घर के पास गाड़ी से छोड़ गए। उसे इतना पीटा कि उसके बेटे से चला नहीं जा रहा था। घायल इंद्र ने बताया कि सागर यादव, आजाद यादव, मुकेश यादव व हितेश यादव चारों ने मिलकर नरहेडा जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले जाकर लाठी डंडों से मारा-पीटा है। चोटों को देखते हुए उसे पहले पटौदी नागरिक अस्पताल में एडमिट कराया। जहां से उसे गुडग़ांव के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां 25 जनवरी की रात करीब आठ बजे मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।



Tags

Next Story