Gurugram : नशे में हुई कहासुनी पर पिता को घोंपा चाकू, मौत

Gurugram : नशे में हुई कहासुनी पर पिता को घोंपा चाकू, मौत
X
नशे में हुई कहासुनी पर युवक ने अपने पिता को चाकू घोंप दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद युवक अपने पिता को अस्पताल लेकर भी गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसके पुत्र पर केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश आरंभ कर दी।

Gurugram : फरुखनगर थाना एरिया में नशे में हुई कहासुनी पर युवक ने अपने पिता को चाकू घोंप दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद युवक अपने पिता को अस्पताल (Hospital) लेकर भी गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर उसके पुत्र पर केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश आरंभ कर दी।

फरुखनगर के बालाजी कॉलोनी निवासी गीता देवी ने कहा कि उसकी शादी लगभग 28-29 साल पहले पवन से हुई थी। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़े पुत्र नितिन व बेटी प्रिया की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा योगेश अविवाहित है। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे योगेश नशे की हालत में घर आया। उसकी किसी बात पर अपने पिता से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों ने शराब पी और आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर गीता देवी नीचे आई तो देखा पवन चारपाई पर पड़ा है और उसके पेट से खून निकल रहा है। इस बीच योगेश ने कहा कि झगड़े के दौरान उससे चाकू लग गया है। योगेश अपने किसी दोस्त की गाड़ी लेकर आया और पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पवन की मौत हो गई। इसके बाद योगेश अस्पताल से गायब हो गया और उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के मोर्चरी भिजवा दिया और मृतक के पुत्र पर हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : 2 दिन से लापता महिला की गला रेतकर हत्या

Tags

Next Story