Gurugram: शख्स ने नकली पुलिस बनकर युवक-युवती को दी जेल में डालने की धमकी, 1.40 लाख रुपए ठगे

Gurugram: शख्स ने नकली पुलिस बनकर युवक-युवती को दी जेल में डालने की धमकी, 1.40 लाख रुपए ठगे
X
हरियाणा के गुरुग्राम से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने नकली पुलिस बनकर युवक-युवती को दी जेल में डालने की धमकी दी और उससे 1 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए।

गुरुग्राम, 13 जनवरी। डीएलएफ थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी बनकर युवक-युवती को झूठे मामले में फंसा कर जेल में डालने की धमकी देते हुए 1 लाख 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

सेक्टर-9 निवासी शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीती 11 जनवरी की रात करीब सवा आठ बजे वह अपनी दोस्त आरुषि के साथ कार में बैठा हुआ था। उन्होंने अपनी कार को किंगडम ऑफ ड्रीम्स के पास सडक़ किनारे खड़ा किया हुआ था और कार में बैठकर चप्सि खा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में एक युवक आया और उसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे कार में गंदा काम कर रहे हैं। शुभम ने जब कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं कर रहे तो तथाकथित पुलिसकर्मी ने उससे आईडी मांगी।

शुभम ने अपनी आईडी दिखाई तो उसने वह आईडी अपनी जेब में रखी और जबरन गाड़ी में बैठ गया। पुलिसकर्मी उन्हें जेल में डालने की धमकी देने लगा और थाना में चलने के लिए कहा। आरोपी ने गाड़ी में बैठते ही उनके मोबाइल व पर्स अपने पास रख लिए। वहीं मामले को थाने के बाहर ही निपटाने के नाम पर दोनों से एक-एक लाख रुपए की मांग की। दोनों ही जेल जाने के नाम से डर गए और अपने स्तर पर एक लाख 40 हजार रुपए एकत्र करके आरोपी को दिए। जिसके बाद वह वापस केओडी के पास उन्हें ले आया और उनकी आईडी, मोबाइल व पर्स देकर मौके से चला गया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags

Next Story