Gurugram : फर्नीचर मार्केट में लगी आग, लाखों का फर्नीचर जलकर खाक

- आठ दुकानों पर रखा हुआ था करीब 50 लाख का फर्नीचर
- दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Gurugram : गुरुग्राम के पॉश एरिया सेक्टर-47 में देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी। आग की लपटें देखकर पास से गुजर रही राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दमकल विभाग (Fire Department) को सूचना दी और आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों को बाहर निकाला और फर्नीचर बचाने की कवायद शुरू कर दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक चार दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग में करीब 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। सेक्टर-47 में फर्नीचर मार्केट में बनी एक दुकान में आग लग गई। इसी दौरान पास से ही गश्त रही पुलिस राइडर ने आग की लपटों को देखा, जिसके बाद आसपास की दुकानों में सो रहे मजदूरों व अन्य लोगों को जगाकर दुकान से बाहर निकाला गया। वहीं मजदूरों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात को तेज हवा होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत भी आई। रात को पूरा आसमान धुएं से घिर गया।
दुकानदार मुख्तयार सिंह व अलीम ने बताया कि इस फर्नीचर मार्केट में आठ दुकानें थी, जिसमें लाखों रुपए का फर्नीचर मौजूद था। इस आग से करीब 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर राख होने का अनुमान है। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जांच के बाद ही आग के असल कारण पता लग पाएंगे।
यह भी पढ़ें - धार्मिक यात्रा में हिंसा को लेकर निर्णय : 2 अगस्त तक नूंह में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS