Gurugram : बाइक से पटाखे चलाने से रोका तो कारोबारी पर किया फायर

Gurugram : बाइक से पटाखे चलाने से रोका तो कारोबारी पर किया फायर
X
बाइक सवार युवक द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर कारोबारी व उसके दोस्त से मारपीट कर फायरिंग की गई। कारोबारी का कसूर इतना था कि उसने युवक को बार-बार बाइक स्टार्ट करके पटाखे छोड़ने के लिए मना किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

Gurugram : मानेसर एरिया में बाइक सवार युवक द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर कारोबारी व उसके दोस्त से मारपीट कर फायरिंग की गई। कारोबारी का कसूर इतना था कि उसने युवक को बार-बार बाइक स्टार्ट करके पटाखे छोड़ने के लिए मना किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

मानेसर निवासी अनिल ने बताया कि उनका अपना कारोबार है। वे बीती दोपहर गांव नैनवाल निवासी सज्जन सिंह के साथ अपने दोस्त मानेसर निवासी बाबूलाल की परचून की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान एक बुलेट बाइक पर दो युवक आए जो अपनी बाइक के जरिए पटाखे बजा रहे थे। उन्होंने बुलेट बाइक सवार युवक को पटाखे न छोड़ने के लिए कहा तो वह बहस करने लगा। इसके बाद युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने लगे तो करीब एक दर्जन युवक लाठी डंडों के साथ आए और उन पर हमला कर दिया। बचने के लिए वह दुकान के पीछे बाबूलाल के प्लॉट में घुस गए। लेकिन युवकों ने उनका पीछा करते हुए उनके साथ मारपीट की।

जाते हुए हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रोड पार करने के दौरान हवाई फायर भी किया। इसके बाद हमलावर रोड पर खड़ी बाइक व कार में बैठकर चले गए, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अनिल व सज्जन सिंह को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस आरोपियों की बाइक व गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें - Rewari : 14 बस कंडम होने को तैयार, खत्म नहीं हो रहा नई आने का इंतजार

Tags

Next Story