Gurugram : पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर कौशल चौधरी ने किया सुसाइड का प्रयास, गर्दन पर चलाई शेविंग मशीन

Gurugram : पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर कौशल चौधरी ने किया सुसाइड का प्रयास, गर्दन पर चलाई शेविंग मशीन
X
गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने का प्रयास किया। गैंगस्टर ने शेविंग बनाने वाली मशीन से गर्दन की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने कौशल चौधरी का प्राथमिक उपचार कराया।

Gurugram : गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने का प्रयास किया। पालम विहार क्राईम ब्रांच कौशल चौधरी को एक मामले में तफ्तीश के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। गैंगस्टर ने वहां पर शेविंग बनाने वाली मशीन से गर्दन की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने कौशल चौधरी का प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने मामले में सुसाईड के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उसको अपनी दाढ़ी कटवानी है। जिसको लेकर पुलिस ने निकट के सैलून से एक नाई को बिना किसी धारदार हथियार के कौशल की शेविंग के लिए बुलाया था। इस दौरान कौशल ने शेविंग के दौरान मशीन से गर्दन की नस काटने की कोशिश की। हालांकि मौके पर निगरानी में लगे क्राईम ब्रांच के कर्मियों ने उसकी सुसाइड की मंशा को नाकाम कर दिया। इस दौरान कौशल की गर्दन पर घाव तो हुए लेकिन वे जानलेवा नहीं थे। क्राईम ब्रांच ने कौशल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसके खिलाफ सुसाईड के प्रयास का केस भी दर्ज किया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

कौशल चौधरी को 2021 में एसटीएफ और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। तब से गैंगस्टर कौशल तमाम संगीन मामलों में ट्रायल भुगत रहा है। न्यू कॉलोनी थाने में 2020 में दर्ज एक केस में क्राईम ब्रांच ने उसे 29 सितंबर को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया था।

बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहा है कौशल

गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तर भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन केसों में विभिन्न कोर्ट में कौशल के खिलाफ सुनवाई चल रही है। पंजाब के गैंगस्टर देविंद्र बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाले हुए है। बंबीहा सिंडिकेट में शामिल होने के बाद ही कौशल चौधरी ने अपने गुर्गो के जरिए पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मड्डिखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर करा चुका है। इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पंजाब में ही लॉरेंस के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है। इसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में 36 का आंकड़ा बना हुआ है। दोनों ही एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं।

यह भी पढ़ें - Panipat : मतलौडा क्षेत्र में डेरों पर लूटपाट, सामूहिक दुराचार व मारपीट से महिला की मौत के मामले में पर्दाफाश

Tags

Next Story