Gurugram: 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग में हरियाणा बना चैंपियन, 31 मेडल किए अपने नाम

एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग में आयोजित 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप का देर रात को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन हरियाणा रहा, जबकि तेलंगाना के आइस स्केटर्स दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र एवं दिल्ली क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे।
नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि आइस स्केटिंग ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष अभिताभ शर्मा एवं महासचिव जगराज सिंह साहनी की अगुवाई में आरंभ हुई 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में अन्तिम दिन भी हरियाणा की जीत का सिलसिला जारी रहा। अन्तिम दिन हरियाणा ने एक के बाद एक 20 मेडल जीते। साथ ही हरियाणा ने रिकॉर्ड 31 मेडल जीत कर बनाया नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। यह किसी भी नैशनल चैम्पियनशिप में किसी भी राज्य का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हरियाणा ने स्पीड और फिगर स्केटिंग में दस स्वर्ण, 11 रजत और दस कांस्य पदक जीते हैं।
22 राज्यों के 300 स्केटर्स ने लिया था हिस्सा
18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं चण्डीगढ़ सहित कुल 22 राज्यों की टीमों के 300 आइस स्केटर्स ने हिस्सा लिया था।
इस आयु वर्ग के खिलाडिय़ों में हुआ था कड़ा मुकाबला
18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के दौरान स्पीड आइस स्केटिंग श्रेणी में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स के मध्य कड़े मुकाबले हुए, जबकि फिगर आइस स्केटिंग मेें अन्डर-8, 8 से 11, 11 से 13, 13 से 15, 15 से 19 एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स के मध्य व्यक्तिगत, कप्पल एवं टीम स्तर पर कड़े मुकाबले हुए।
हस्तियों का रहा जमावड़ा
18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाडिय़ों को भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशानेबाज गंगन नारंग, सह-सचिव कल्याण चौबे, भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के सदस्य जरनल हरपाल सिंह, आइस स्केटिंग ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष अभिताभ शर्मा एवं महासचिव जगराज सिंह साहनी, हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, हरियाणा महासचिव नरेश सेलपाड़ व दूसरे राज्यों के पदाधिकारियों ने पदक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS