वैक्सीनेशन में गुरुग्राम प्रथम, 49.3 प्रतिशत लोगों काे लग चुका है कोविड का टीका

वैक्सीनेशन में गुरुग्राम प्रथम, 49.3 प्रतिशत लोगों काे लग चुका    है कोविड का टीका
X
गुरुग्राम में 12 जून 2021 तक 8,51,154 वैक्सीनेशन की दोनों डोज नागरिकों को लगाई गई है। जिसमें 60,029 हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) को दोनों डोज, 55,408 फ्रंट लाइन वर्कस को दोनों डोज, 60 वर्ष या 45 से 60 वर्ष तक के सामान्य नागरिकों को 4,88,009 को दोनों डोज व 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को भी 2,47,708 वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाई गई हैं ।

हरियाणा के सेहत मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने कहा कि भारत सरकार ने देश के 24 बड़े शहरों में वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर करवाए गए सर्वे में 49.3 प्रतिशत के साथ गुरुग्राम (Gurugram) को प्रथम स्थान दिया है।

विज ने बताया कि गुरुग्राम में 12 जून 2021 तक 8,51,154 वैक्सीनेशन की दोनों डोज नागरिकों को लगाई गई है। जिसमें 60,029 हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) को दोनों डोज, 55,408 फ्रंट लाइन वर्कस को दोनों डोज, 60 वर्ष या 45 से 60 वर्ष तक के सामान्य नागरिकों को 4,88,009 को दोनों डोज व 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को भी 2,47,708 वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाई गई हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सर्वे में इंदोर 44.9 प्रतिशत के साथ दूसरे, कोलकता 42.7 प्रतिशत के साथ तीसरे, चेन्नई 39.2 प्रतिशत के साथ चैथे व वडोदरा शहर 38.7 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रहा। इसी प्रकार, बेंगलोर शहर का 38.4 प्रतिशत, गौतम बुद्वा नगर 38.1 प्रतिशत, भोपाल 37.9 प्रतिशत, जयपुर 36.7 प्रतिशत, हैदराबाद 35.0 प्रतिशत, अहमदाबाद 31.4 प्रतिशत, पूणे 28.2 प्रतिशत, त्रिवेंद्रमपुरम का 27.9 प्रतिशत वैक्सीनेशन है।

Tags

Next Story