बिजली मीटर लगाने की ऐवज में रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन सहित 3 गिरफ्तार

बिजली मीटर लगाने की ऐवज में रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन सहित 3 गिरफ्तार
X
आरोपियों ने बिजली का मीटर लगाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें 20 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए।

गुरुग्राम। राज्य चौकसी ब्यूरो ( विजिलेंस ) की टीम ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई सहित तीन कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिजली का मीटर लगाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें 20 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए। मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-56 सब डिविजन में कार्यरत जेई, लाइनमैन व आउटसोर्स पर कार्यरत फोरमैन को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है।

विजिलेंस के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-56 सब डिविजन निवासी शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में दी शिकायत में बताया कि उसे अपने प्लॉट पर बिजली का मीटर लगवाना था। जिसके लिए उसने अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट कर दिया गया था। इस पर उसने बिजली निगम के कर्मचारियों से मिला तो जेई बंसीलाल, लाइनमैन विनोद व आउटसोर्स पर कार्यरत फोरमैन पंकज मिश्रा ने बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मामले में 20 हजार रुपये एडवांस देने के लिए सौदा तय हुआ। जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी। विजिलेंस के अधिकारियों ने टीम गठित की। मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने तीनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को 30 हजार रुपए और देने की बात कही गई थी।

Tags

Next Story