Gurugram : वीजा एक्सपायर व गिरफ्तारी का भय दिखाकर महिला से ठगे लाखों

- आस्ट्रेलिया में बैठे भाई के नाम से बनाई थी फेक आईडी
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
Gurugram : फरुखनगर थाना एरिया में जालसाजों ने एक महिला से आस्ट्रेलिया में बैठे भाई के नाम पर 2 लाख 58 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ठगों ने महिला के आस्ट्रेलिया में बैठे भाई के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई, जिसके बाद महिला को मैसेज किया कि उसका वीजा समाप्त हो रहा है और वह वापिस इंडिया आ रहा है। इसके बाद गिरफ्तारी का भय दिखाकर रुपये ट्रांसफर करा लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
फरुखनगर की हेतराम कॉलोनी में रहने वाली तरविंदर कौर का मौसेरा भाई दिलप्रीत मान आस्ट्रेलिया में रहता है। बीती 7 जून को तरविंदर कौर के इंस्टाग्राम पर दिलप्रीत नाम की आइडी से मैसेज आया। इसमें कहा गया था कि उसका वीजा एक्सपायर होने वाला है। वह तरविंदर कौर के अकाउंट में 12 लाख 12 हजार रुपये भेज रहा है, जिसमें से वह पांच लाख रुपये एजेंट को दे दे। बाकी रुपये वह भारत वापिस आने पर ले लेगा। इसके बाद साइबर ठगों ने तरविंदर के एसबीआई एकाउंट में रुपये भेजने की फर्जी रसीद भी व्हाट्सएप की। इससे महिला भरोसे में आ गई। कुछ देर बाद मुस्कान नाम की युवती ने पांच लाख रुपये भेजने का मैसेज किया और कहा कि वह पैसे भेजकर एजेंट से बात कर ले। इसके बाद एजेंट बनकर साइबर ठगों ने व्हाट्सएप काल कर महिला से कहा कि वह जल्दी से रुपये जमा करा दें वरना उसके भाई को पुलिस पकड़ लेगी।
महिला भयभीत हो गई और उसने 8 जून को पति सहजदीप के खाते से डेढ़ लाख रुपये और एक लाख रुपये कैश अकाउंट में जमा कराए। इसके बाद दस हजार रुपये अपने खाते से भेजे। उसके बाद भी महिला के पास बार-बार मैसेज व व्हाट्सअप काल आ रहे थे कि बाकी पैसे जमा करो नहीं तो आपके भाई को पुलिस पकड़ लेगी। इसके बाद 9 जून को महिला ने अपनी मौसी के घर पर बात की तो उन्होंने बताया कि दिलप्रीत के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यह कोई फ्रॉड है तो महिला को समझ में आ गया कि जालसाजों ने उसके साथ 2 लाख 58 हजार 500 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : रोड पर युवकों ने की मारपीट, वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS