Gurugram : प्रेमी ने शादी से मना किया तो युवती ने निगला जहरीला पदार्थ

Gurugram : प्रेमी ने शादी से मना किया तो युवती ने निगला जहरीला पदार्थ
X
  • शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म
  • मृतका ने डायरी में लिखा सुसाइड नोट, प्रेमी को बताया जिम्मेदार

Gurugram : सेक्टर-53 एरिया में प्रेमी द्वारा शादी करने से मना करने पर युवती ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी (sucide) कर ली। आरोप है कि प्रेमी शादी का झांसा देकर युवती के साथ करीब 2 साल तक रेप करता रहा। सूचना मिलते ही सेक्टर 53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को युवती की डायरी में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमी को बताया। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी बेटी अस्पताल में नौकरी करती थी। वहीं गाजियाबाद का कोमल कुमार भी नौकरी करता था। दोनों के बीच 2020 में दोस्ती हो गई, जिसके बाद कोमल कुमार ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर कोमल कुमार ने शादी करने का झांसा दिया। कुछ समय बाद युवती और कोमल कुमार गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना एरिया में शिफ्ट हो गए और एक साथ रहने लगे। पिछले दिनों युवती ने कोमल कुमार से शादी करने के लिए कहा और दबाव बनाया। लेकिन कोमल कुमार ने शादी करने से साफ मना कर दिया।

इसके बाद 13 मई को युवती नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह नौकरी पर ना जाकर सेक्टर 53 थाना एरिया में कोमल कुमार के घर पहुंच गई। यहां उसने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान उन्हें युवती की एक डायरी मिली है जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कोमल कुमार को बताया है। पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : तूफानी बरसात ने मचाई जमकर तबाही, खंभों पर पेड़ गिरने से रातभर गुल रही शहर व गांवों की बिजली

Tags

Next Story