Gurugram : अधिकारी के फर्जी साइन करके कराया 28 लाख का मेडिक्लेम पास

- 2 महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किए ठगी के रुपए
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
Gurugram : सदर थाना एरिया में ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के बिलिंग क्लर्क द्वारा अधिकारी के फर्जी साईन कर 28 लाख से अधिक का मेडिक्लेम फ्रॉड किया गया। आरोपी ने यह क्लेम राशि दो महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड कर्नल के.के. शर्मा ने बताया कि वह ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में इंचार्ज हैं। जिसमें दिल्ली का रहने वाला नरेश कुमार बिलिंग क्लर्क हैं। उन्हें यहां आने वाले मरीजों के मेडिक्लेम के बिल स्वीकार करने का काम दिया गया है। उनकी जानकारी में आया कि नरेश कुमार ने एक मेडिक्लेम का बिल इंचार्ज के फर्जी डिजिटल साइन करके पेमेंट के लिए भेज दिया। जब यह बिल उनके पास आया तो उन्होंने इसकी सूचना आला अधिकारियों को देते हुए इस बिल की पेमेंट को रुकवा दिया। लेकिन आरोपी ने किसी तरह से इस बिल की करीब 28 लाख 42 हजार रुपए की पेमेंट को रवीना कुमारी और रेनू यादव के बैंक खाते में ट्रांसफर करा दिया। इसकी शिकायत उन्होंने सदर थाना पुलिस को ईमेल के जरिए भेजकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Haryana को मिला नेशनल अवार्ड : आजादी का अमृत महोत्सव व अमृत कलश यात्रा का समापन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS