गुरुग्राम में हड़कंप : सूटकेस में मिली युवती की नग्न लाश, देखकर पुलिस के उड़े होश

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस में उस वक्त हडक़ंप का माहौल हो गया जब एक ऑटो चालक ने इफको चौक के पास झाड़ियों में सूटकेस में लाश होने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती की नग्न अवस्था में लाश थी, जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए। प्रारंभिक जांच के दौरान माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में भरकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इफको चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
सोमवार दोपहर को एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी कि वह इफको चौक पर मौजूद था और यहां सडक़ किनारे उगी झाडिय़ों में शौच करने के लिए गया था। इस दौरान उसे झाडिय़ों में ड्रेन के पास सूटकेस से काफी बदबू आने लगी। जिसकी उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का नग्न अवस्था में शव था।
मृतक युवती की पहचान नहीं
मामले में डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता लग पाएगा कि युवती की हत्या किस तरह से की गई है। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर इस सूटकेस में लाश भरकर कौन यहां पर फेंक गया है। थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम में भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ऐसे में इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS