Gurugram : बिना अनुमति फार्म हाऊस में पार्टी करना पड़ा भारी, 7 गिरफ्तार

Gurugram : बिना अनुमति फार्म हाऊस में पार्टी करना पड़ा भारी, 7 गिरफ्तार
X
फार्म हाऊस में बिना अनुमति शराब पार्टी करने पर सात लोगों को गिरफ्तार किया। फार्म हाऊस मालिक और मैनेजर ने 17 हजार रुपए में पार्टी करने के लिए बुकिंग की थी। पुलिस ने भोंडसी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Gurugram : गांव महेंद्रवाडा में स्थित फार्म हाऊस में बिना अनुमति शराब पार्टी करने पर सात लोगों को गिरफ्तार किया। फार्म हाऊस मालिक और मैनेजर ने 17 हजार रुपए में पार्टी करने के लिए बुकिंग की थी। पुलिस ने भोंडसी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

महेंद्रवाड़ा में स्थित ऐवर ग्रीन फार्म हाउस में शराब पार्टी होने की पुलिस को सूचना मिली। सोमवार देर रात को पुलिस फार्म हाऊस पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब पार्टी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से बीयर व शराब की खाली व भरी बोतल समेत गिलास व खाने का सामान बरामद किया। आरोपी फार्म हाऊस में पार्टी करने के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा से आए थे। भोंडसी थाना प्रभारी समेर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने एक युवक के माध्यम से उक्त फार्म हाउस को शराब पार्टी करने के लिए 17 हजार रुपए में बुक किया था। फार्म हाउस प्रबंधक पुलिस को शराब पिलाने का ऐसा कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस संबंध में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Hisar : मोठ गांव में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने किया खंडित

Tags

Next Story