Gurugram : स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, हिरासत में लिए 8 लोग

- शहर के पॉश एरिया डीएलएफ की मार्केट में चल रहा था अवैध धंधा
- पुलिस ने 5 आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ा, 3 के साथ चल रही पूछताछ
Gurugram : डीएलएफ फेज-एक एरिया में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से आठ लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें पांच को पूछताछ के बाद छोड़ दिया । वहीं तीन को मामले की जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि डीएलएफ कुतुब प्लाजा मार्केट में बने दो स्पा सेंटर यूनिक स्पा और लोटस स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और बोगस ग्राहक बनाकर एक पुलिसकर्मी को भेजा गया। यहां पुलिसकर्मी ने जब मामले की पड़ताल की तो सूचना सही पाई गई जिसके बाद टीम को इशारा कर दिया गया। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां मौजूद स्पा सेंटर संचालक, मैनेजर, सहित ग्राहकों को काबू किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि चक्करपुर के रहने वाले मेहर मस्त्रिी उर्फ प्रीतम और सुजीत द्वारा यह स्पा सेंटर चलाए जा रहे थे। यहां से एक महिला को भी काबू किया गया है जिनके खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1956 की धारा 3, 4 और 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसीपी क्राईम वरुण दहिया का कहना है कि मामले की जांच के दौरान और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है। फिलहाल तीन आरोपियों को जांच में शामिल किया गया है जबकि मौके से पकड़े गए पांच आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इन सभी की जानकारी पुलिस ने अपने पास सुरक्षित कर ली है। जांच के दौरान इनसे एक बार फिर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : 2 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS