विश्व स्तरीय बनेगा हरियाणा का यह Railway Station, रेल मंत्रालय ने की घोषणा

हरियाणा में गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन ( Gurugram Railway Station ) को अब विश्व स्तर का बनाया जाएगा। रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) द्वारा गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन की घोषणा पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने बताया कि अब गुरुग्राम का और भी महत्व बढ़ जाएगा। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा और व्यापार भी बढ़ेगा। इस घोषणा के लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताया है।
डा. डीपी गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर गुरुग्रामवासियों की मांग को आगे बढ़ाते हुए कई बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन की कायापलट को लेकर मुलाकातें की। राव इंद्रजीत सिंह ने भी सकारात्मक प्रयास किए और मंत्रालय में गुरुग्राम की जनता की मांग को पहुंचाया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पैरवी की। बुधवार को गुरुग्राम की जनता की मांग पर रेल मंत्रालय की ओर से मुहर लगा दी गई। डा. डीपी गोयल ने कहा कि इस घोषणा के साथ ही गुरुग्राम में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वर्षों से रेलवे स्टेशन की कायापलट का इंतजार कर रहे लोगों को विश्चवास हो गया कि अब उनके क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन का विकास होगा। डा. गोयल ने कहा कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन को मंजूरी मिलना मतलब इसे विश्वस्तरीय बनने की राह आसान हो गई है। भविष्य का यह विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन ना केवल मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि यहां पर रेल मार्ग से व्यापार की राह भी आसान होगी।
नई रेल लाइनें बिछेंगी
यहां नई रेल लाइनें बिछेंगी। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन एक बड़ा जंक्शन बनेगा। यहां लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों का बेड़ा होगा। सबसे बड़ी बात है कि इस घोषणा के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना पर जल्द काम शुरू करने के भी निर्देश भी मंत्रालय के अधिकारियों को दिए हैं। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दौरे के दौरान की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS