Gurugram: रेप के बाद अबॉर्शन कराने के दबाव में नाबालिग ने की खुदकुशी, पिता ने पुलिस को सौंपे सुसाइड नोट

गुरुग्राम, 12 जनवरी। पालम विहार क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप के बाद गर्भपात कराने पर नाबालिग ने खुदकुशी की। मृतका के पिता ने पुलिस को सौंपे सुसाइड नोट में इसका खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल, 29 दिसंबर को 17 वर्षीया लडक़ी ने खुदकुशी कर ली थी। पालम विहार थाना पुलिस ने कहा कि पीडि़ता के पिता ने पहले पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी ने पढ़ाई में कमजोर होने के कारण आत्महत्या कर ली थी लेकिन वह अब वह एक सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास आया और दावा किया कि उसकी बेटी के साथ एक दीक्षांत ने जबरन बलात्कार किया और केवल इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी।
मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार दीक्षांत अपनी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह गर्भवती हो गई और आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया लेकिन वह परेशान थी और 29 दिसंबर को उसने आत्महत्या कर ली थी।
घर में तलाशी के दौरान मुझे एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मेरी बेटी ने आत्महत्या के पीछे की पूरी कहानी लिखी है। दीक्षांत ने उसे बहला फुसला कर न केवल उसके साथ रेप किया बल्कि गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। मृतका के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दीक्षांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और पॉक्सो एक्ट के तहत पालम विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पालम विहार पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त एसएचओ एसआई गजराज सिंह ने कहा, हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS