हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष पहुंची गुरुग्राम, नाबालिग पीड़िता को देख बोली हैवानियत की हद है

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष पहुंची गुरुग्राम, नाबालिग पीड़िता को देख बोली हैवानियत की हद है
X
कानूनी सहायता सलाहकार और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी* से भी औपचारिक और गहनता के साथ पीड़िता और उसके परिवार की काउंसलिंग (Counseling) कराई गई। इसके बाद अध्यक्ष महोदया ने गुरुग्राम में शनिवार को घटी सामूहिक बलात्कार की घटना पर भी संज्ञान लेते हुए पीड़िता से मिलने *मेदांता अस्पताल गुरुग्राम* पहुंची

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष, प्रीति भारद्वाज दलाल ने सेक्टर 40 पुलिस थाना गुरुग्राम में *औचक निरीक्षण* कर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए दौरा किया और 15 वर्षीय पीड़िता *बच्ची और उसके मां-बाप से मिली और उनकी काउंसलिंग (Counseling) भी की।

कानूनी सहायता सलाहकार और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी* से भी औपचारिक और गहनता के साथ पीड़िता और उसके परिवार की काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद अध्यक्ष महोदया ने गुरुग्राम में शनिवार को घटी सामूहिक बलात्कार की घटना पर भी संज्ञान लेते हुए पीड़िता से मिलने *मेदांता अस्पताल गुरुग्राम* पहुंची

जहां महिला को सांत्वना देते हुए पीड़िता का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया, काउंसलिंग की और विश्वास दिलाया और जताया के उन दरिंदों बलात्कारियों को कानूनन जल्द से जल्द *Fast Track Court* के माध्यम से सजा दिलवाई जाएगी।

प्रीति भारद्वाज ने बताया कि पीड़िता के *मुंह, आंखें, माथे और सिर पर बहुत गहरी चोटें आई हैं* और माथे पर बहुत बड़े-बड़े कट के निशान पड़े हुए हैं, जिससे बलात्कारियों की *बर्बरता, निष्ठुरता और हैवानियत* उभर कर सामने आती है, और जिसकी *आयोग भरपूर निंदा करता है। इन दोनों ही मामलों में आरोपियों को माननीय मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर भोंडसी जेल गुरुग्राम में आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

Tags

Next Story