Gurugram : पुराने विवाद को सुलझाने के दौरान हुई झड़प में मारी गोली

Gurugram : पुराने विवाद को सुलझाने के दौरान हुई झड़प में मारी गोली
X
  • गोली लगने से युवक घायल, अस्पताल में करवाया भर्ती
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू की जांच पड़ताल

Gurugram : खेड़कीदौला थाना एरिया में दो दिन पहले हुए विवाद को सुलझाने के दौरान हुई झड़प में युवक को गोली मार दी गई। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

शिकोहपुर के जतिन ने बताया कि उसका दो दिन पहले शीशपाल, रोहित सहित अन्य से रेस्टोरेंट में झगड़ा हो गया था। इस विवाद को समाप्त करने के लिए वह शीशपाल के प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में शिकोहपुर मोड पर गया था। इस दौरान जतिन के साथ उसका भाई ललित व चिराग उर्फ चिंटू भी थे। दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझने की बजाय इतना बिगड़ गया कि उनमें मारपीट होने लगी। वहीं शीशपाल ने अपने साथी रोहित, कमल, हेमंत, अंकित, संजय, सुमित व अन्य के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन पर गोली चला दी, जिसमें एक युवक को गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की असली वजह पता लग पाएगी।

यह भी पढ़ें - CM मनोहर लाल ने की घोषणा : ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन

Tags

Next Story