Gurugram : भूत-प्रेत का साया उतारने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे लाखों

Gurugram : भूत-प्रेत का साया उतारने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे लाखों
X
भूत-प्रेत का साया उतारने के नाम पर तांत्रिक द्वारा 22 लाख रुपये ठगे गए। तांत्रिक ने अपनी बेटी व पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक व उसकी पत्नी- बेटी को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Gurugram : सेक्टर-5 थाना एरिया में भूत-प्रेत का साया उतारने के नाम पर तांत्रिक द्वारा 22 लाख रुपये ठगे (Thugs) गए। तांत्रिक ने अपनी बेटी व पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक व उसकी पत्नी- बेटी को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दयानंद कॉलोनी में खेड़ा देवत निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह अपनी शादी के दो साल बाद ही बीमार रहने लगा था। काफी इलाज कराने पर भी वह ठीक नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान उसके एक परिचित ने उसको दयानंद कॉलोनी निवासी राजेश तांत्रिक के बारे में बताया। तांत्रिक राजेश ने बताया कि उसके ऊपर भूत-प्रेत का साया है। इसी कारण वह स्वस्थ्य नहीं हो पा रहा है। जब तक भूत-प्रेत को नहीं भगाया जाएगा, तब तक कोई भी दवा उस पर काम नहीं कर पाएगी। इसी प्रकार की बातें करके तांत्रिक ने उसे झांसे में ले लिया और उसने उससे उपचार कराना शुरू कर दिया।

आरोप है कि तांत्रिक भूत-प्रेत के साये से होने वाली बीमारी को ठीक करने के लिए उसका उपचार करने लगा। उपचार के दौरान तांत्रिक ने अपनी पत्नी व बेटी के साथ मिलकर उससे 22 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी के साथ अन्य कीमती सामान ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Ambala : भाजपा नेता के बेटे की मौत मामले की जांच करेगी एसआईटी, मौत पर खड़े हैं कई सवाल

Tags

Next Story