Gurugram : पिस्टल लेकर University के महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास, 3 युवक काबू

Gurugram : पुलिस ने चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल (Women Hostel) में पिस्टल लेकर घुसने के प्रयास में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। राजेंद्रा पार्क पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्टल (Pistol), कारतूस व कार बरामद की। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में नई दल्लिी के छतरपुर निवासी सर्वजीत सिंह जसवाल ने कहा कि वह चंदू बुढ़ेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उन्हें 29 अप्रैल को हॉस्टल की वार्डन नीरज तोमर ने सूचना दी कि एक युवक महिला हॉस्टल में घुसने का प्रयास कर रहा है। जिस पर सर्वजीत सिंह सक्यिोरिटी एएसओ लेकर मौके पर पहुंचे तो एक युवक हॉस्टल में घुसने की कोशिश कर रहा था। उनको देखकर युवक भागने लगा तो गिर गया। जिसको सक्यिोरिटी के एएसओ ने पकड़ लिया। आरोपित युवक दल्लिी के मुंडका निवासी नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ दो युवक और आए हैं जो अस्पताल की पार्किंग में कार में बैठे हैं। जिसके बाद अस्पताल की पार्किंग से बलीनो कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया गया। जिनकी पहचान दल्लिी के मुंडका निवासी अमित व राहुल के रुप में हुई। वहीं पुलिस को भी बुला लिया गया। तलाशी लेने पर अमित के पास एक देशी पस्टिल व राहुल के पास जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : घर से 36 लाख लेकर नौकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS