Gurugram : इंग्लैंड में भांजे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर मामा से लाखों की ठगी

- एजेंट को रुपए भेजने की बात कहकर खाते में ट्रांसफर कराए रुपए
- साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
Gurugram : इंग्लैंड में भांजे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी की गई। आरोपी ने फोन कर व्यक्ति से अलग-अलग लोगों को 6 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सेक्टर-44 स्थित प्रेम कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर को उनके भांजे सुखपाल के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वह प्रेम कुमार के खाते में 6 लाख 30 हजार रुपए भेज रहा है। इस पर प्रेम कुमार ने सुखपाल को अपने बैंक खाते की डिटेल भेज दी। कुछ देर में उसे एक स्लिप भेज दी गई। इसके बाद सुखपाल ने उसे बताया कि इंग्लैंड में उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। ऐसे में वह रुपए उसे इंग्लैंड भेजने वाले एजेंट हरजीत को भेज दे। यह रुपए ट्रांसफर करने के लिए उसने मोबाइल नंबर दिया। आरोप है कि अलग-अलग समय में उन्होंने उससे करीब 6 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। बाद में जब उन्होंने अपने भांजे से बात की तो सामने आया कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Jind : जुलाना में महम विधायक बलराज कुंडू की एंट्री से मची हलचल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS