गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र ने बनाया ऐसा ऐप, मानसिक रोगियों को मिलेगी राहत

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी विभाग के छात्र ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। जीयू के छात्र धीरज घुघत्याल ने मानसिक तनाव व अवसाद से संबंधित रोगियों के लिए निशुल्क उपचार सलाह हेतु I Hear You वेब ऐप बनाया है। जीयू के साइकोलॉजी विभाग के छात्र ने बताया कि आम लोगों तक मानसिक चिकित्सीय परामर्श की सुविधा को विस्तार देने के लिए यह नई सुविधा आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में तैयार हुए इस वेब ऐप के माध्यम से मानसिक तनाव दूर करने के लिए मनोविज्ञान क्षेत्र के अनुभवी परामर्शदाताओं छात्रों के द्वारा परामर्श दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उचित मार्गदर्शन हेतु उस रोग से सम्बंधित विशेषज्ञ चिकत्सिक की जानकारी दी जाएगी।
मानसिक रोगियों के लिए बनाए गए इस वेब ऐप की सुविधा का लाभ ihearyou.app पर रजिस्ट्रेशन करके उठा सकेंगे। पंजीकरण के पश्चात वेब ऐप के माध्यम से परामर्शदाताओं से अपॉइंटमेंट लेकर निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। मानसिक रोगी 5 -6 दिन बाद इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। छात्र धीरज ने अपनी सफलता का श्रेय जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश एवं साइकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. गायत्री रैना को दिया। गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने धीरज की इस सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि यहां के विद्यार्थी द्वारा बनाए गए ऐप से मानसिक तनाव व अवसाद से ग्रस्त रोगियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा ऐसे कार्य आपको जीवन में अच्छा नागरिक बन समाज सेवा की राह में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS